खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ICC-BCB टकराव तेज, वीज़ा विवाद से कूटनीतिक रंग

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही है। हालिया घटनाक्रम में विवाद सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव भी जुड़ गया है। बांग्लादेश द्वारा ICC के एक वरिष्ठ अधिकारी को वीज़ा न दिए जाने से मामला और पेचीदा हो गया है।

दरअसल, ICC और BCB के बीच चल रही अहम बातचीत उस वक्त अटक गई जब ICC का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बांग्लादेश नहीं पहुंच सका। सुरक्षा और भ्रष्टाचार-रोधी मामलों के प्रमुख एंड्रयू एफग्रेव 17 जनवरी को ढाका तो पहुंचे, लेकिन उनके साथ आने वाले एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी—जो भारतीय नागरिक हैं—को समय पर वीज़ा नहीं मिल पाया।

इस विवाद की जड़ में सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश की चिंता बताई जा रही है। बांग्लादेश सरकार और बोर्ड का मानना है कि मौजूदा हालात में भारत में उनके खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा पर जोखिम हो सकता है। इसी आधार पर BCB ने ICC से मांग की है कि उनके ग्रुप स्टेज मुकाबले भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाएं। बीडीन्यूज 24 के अनुसार, एक ICC अधिकारी को वीज़ा न मिलने से स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

ICC इस गतिरोध को तोड़ने के लिए आखिरी कोशिश के तौर पर एंड्रयू एफग्रेव की पहल पर भरोसा जता रही है। अंतरराष्ट्रीय खेल सुरक्षा का लंबा अनुभव रखने वाले एफग्रेव बांग्लादेशी अधिकारियों के सामने विस्तृत सुरक्षा योजना पेश करने वाले हैं, ताकि भारत में मैचों के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाया जा सके।

टूर्नामेंट में समय कम बचा है, ऐसे में दोनों पक्षों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो इसका असर पूरे टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर पड़ सकता है। अब सबकी नजरें आने वाले दिनों की बातचीत पर टिकी हैं, क्योंकि इसी से तय होगा कि टूर्नामेंट अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ पाएगा या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button