लंकापल्ली के जंगल में IED धमाका, घायल पैर के सहारे 7 किमी चलकर बची ग्रामीण की जान

बीजापुर जिले के ईलमिड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत लंकापल्ली के जंगल में माओवादियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED ने एक ग्रामीण की जिंदगी पल भर में बदल दी। गुरुवार (22 जनवरी) दोपहर जंगल की ओर जाते समय 30 वर्षीय राजू मोडियामी धमाके की चपेट में आ गए। विस्फोट इतना भीषण था कि उनके दाहिने पैर की एड़ी पूरी तरह टूट गई।
हिम्मत और जज्बे की मिसाल पेश करते हुए घायल राजू मोडियामी टूटे पैर के सहारे करीब सात किलोमीटर लंगड़ाते हुए जंगल से बाहर निकले। आसपास के ग्रामीणों की मदद से उन्हें ईलमिड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बीजापुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां आसपास के जंगलों में संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही हैं।




