वाराणसी में कन्हैया ने किया धुंआधार प्रचार, जनसभा के साथ ली मीटिंग

वाराणसी। वाराणसी दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के ऑब्जर्वर कन्हैया अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती मुदीता कपूर के समर्थन में वार्डों में बैठक लेने के साथ घर घर जनसंपर्क किया ,जनसभा में भी शामिल हुए।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अग्रवाल ने बताया कि प्रभार क्षेत्र वाराणसी दक्षिणी के कांग्रेस प्रत्याशी को मजबूत करने क्षेत्र में कांग्रेस के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेकर चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रत्याशी मुदिता कपूर के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क किया गया , इस दौरान प्रत्याशी को लोगों ने अपना भरपूर स्नेह और आशीर्वाद दिया।
मुदिता कपूर के पक्ष में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी विशाल आमसभा हुई इस आमसभा में हजारों युवकों ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने विश्वास दिलाया। कन्हैया अग्रवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वादा निभाती है छत्तीसगढ़ इसका उदाहरण है।