संजू में अनुष्का का रोल क्या है बताऊंगा तो हंसना मत : राजू हिरानी
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू में अनुष्का शर्मा की भी अहम भूमिका है। अनुष्का का पोस्टर आते ही इंटरनेट पर छा गया था। हालांकि, यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल था कि अनुष्का संजू में किसका रोल निभाती दिख रही हैं। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने इस बात का खुलासा करने से पहले कहा कि अनुष्का किसका रोल निभा रही हैं यह पता चल जाए तो आप लोग हंसना मत।
अनुष्का संजू में जो रोल निभा रही हैं वह मेरा और अभिजात जोशी का किरदार है
राजू हिरानी बताते हैं, जब भी कोई बायॉपिक बनाई जाती है तब कुछ कैरक्टर्स को कॉम्प्रेस करना और कुछ को हिलाना भी पड़ता है। सच्चाई तो पूरी होती है, लेकिन कुछ किरदारों को आगे-पीछे, जोड़-घटा दिया जाता है। अनुष्का शर्मा फिल्म में किसका रोल निभा रही हैं बताऊंगा तो आप लोग हंसना मत। अनुष्का संजू में जो रोल निभा रही हैं वह मेरा और अभिजात जोशी का किरदार है।
फिल्म में दिखाया है कि अनुष्का एक बायॉग्रफर हैं जो लंदन में रहती हैं
बताऊंगा तो आप लोग हंसना मत
राजू आगे बताते हैं, हमने फिल्म में दिखाया है कि अनुष्का एक बायॉग्रफर हैं जो लंदन में रहती हैं, वह भारत आई हुई हैं। संजय दत्त चाहते हैं कि उनके ऊपर एक किताब लिखी जाए, लेकिन वह लिखना नहीं चाहती हैं। हम भी जब संजय से उनकी कहानी सुन रहे थे तो बहुत बार सोचते थे कि इसे बनाएं या नहीं। इसी कश्मकश में कभी हम पुलिस वालों, कभी उनके परिवार वालों तो कभी वकीलों के पास बैठ कर सलाह लेते थे कि इस फिल्म को करें कि न करें। तो अनुष्का हमारा किरदार निभा रही हैं, लेकिन एक जीवनी लेखक के रूप में।
फिल्म में दिखाया है कि अनुष्का एक बायॉग्रफर हैं
हिरानी ने अनुष्का वाला पोस्टर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था, और यहां है मेरी प्यारी फ्रेंड अनुष्का। यह स्पेशल अपीयरेंस है, लेकिन अपने किरदार की हर बारीकी पर काम किया है। क्या कोई सोच सकता है कि इन्होंने किनका किरदार निभाया है? इसके बारे में हम कल ट्रेलर लॉन्च में बताएंगे। संजू फिल्म ऐक्टर संजय दत्त की बायॉपिक है, जो 29 जून को रिलीज़ हो रही है। फिल्म में उनकी मां नरगिस का रोल निभा रही हैं मनीषा कोइराला और पत्नी मान्यता के किरदार में दिया मिर्जा हैं। सलमान खान के रोल में हैं जिम सरब नजर आ रहे हैं।