इंडिया को चीट करेंगे इमरान हाशमी

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी फिल्म चीट इंडिया के जरिये एजुकेशन सिस्टम पर कटाक्ष करने जा रहे हैं।
इमरान हाशमी ने अपने प्रोडक्शन हाऊस तले आ रही पहली फिल्म चीट इंडिया का पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर शेयर करते हुए इमरान हाशमी ने लिखा, नकल में ही अकल है. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से पूछा कि वह इससे सहमत हैं या नहीं।’ सौमिक सेन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की कहानी देश के एजुकेशन सिस्टम पर कटाक्ष करती है।
ये खबर भी पढ़ें – बॉक्स ऑफिस पर रितिक रोशन से भिड़ेंगे इमरान हाशमी
फिल्म में इमरान और श्रेया धन्वंतरी अहम रोल में हैं।श्रेया तेलुगु फिल्म स्नेह गीथम (2010) में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह पॉपुलर वेब सीरीज लेडीज रूम और दि रियूनियन में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म की शूटिंग पिछले महीने ही शुरू हुई है।

चीट इंडिया 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी। एजुकेशन सिस्टम पर साल 2017 में इरफान खान हिंदी मीडियम लेकर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और ऐसे में उम्मीद है कि इमरान हाशमी भी ऑडियंस को प्रभावित करने में कामयाब होंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=V71a5xPROZM


