Assam में PM Modi बोले- Congess ने बराक, ब्रह्मपुत्र, पहाड़, मैदान सबको भड़काया

गुवाहाटी: असम में एक तरफ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत वोटिंग चल रही है. वहीं तीसरे चरण के लिए पीएम मोदी असम के कोकराझार में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले चरण की वोटिंग में असम के लोगों ने NDA को भरपूर आशीर्वाद दिया है. पहले चरण की वोटिंग में असम ने डबल इंजन की सरकार की भव्य विजय पर मोहर लगा दी है.”कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ये चुनाव महाझूठ और डबल इंजन के महाविकास के बीच है. कांग्रेस ने हमारे सत्रों, हमारे नामघरों को अवैध कब्जा गिरोहों के हवाले किया, एनडीए ने उनको मुक्त किया. कांग्रेस ने बराक, ब्रह्मपुत्र, पहाड़, मैदान- सबको भड़काया, NDA ने इनको विकास के सेतु से जोड़ा है.”
ये खबर भी पढ़िए-125 दिन से दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसान, अब बजट वाले दिन संसद की ओर करेंगे कूच, क्या है उनका पूरा प्लान ? यहां पढ़िए