सड्डू सेक्टर-8 में स्थित कैपिटल होम्स फेज-1 में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात कॉलोनी में गुंडागर्दी करते हुए गेट तोड़ने की कोशिश की, घटना रात करीब 1 बजे हुई जब स्कूटी पर बैठे तीन युवकों ने कॉलोनी के सुरक्षाकर्मी को गेट खोलने के लिए कहा, जब सुरक्षाकर्मी ने पूछा – कहां जाना है ? तो वे उससे उलझने लगे और मना करने पर उनमें से एक युवक ने गेट को लात मारने लगा ।
संजय चंद्राकर, सुरक्षाकर्मी कैपिटल होम्स फेज-1 सड्डू सेक्ट-8
ये हंगामा रात को करीब आधे घंटे तक चलता रहा, इसके बाद हंगामा सुनकर कॉलोनी में रहने वाले विधायक गुरू खुशवंत साहेब के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बहस करते हुए बदमाश वहां से भाग निकले । कॉलोनी के सुरक्षाकर्मी ने बताया कि इस दौरान उन्होने विधानसभा थाने की पीसीआर वैन को भी फोन किया, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की बजाय उन्हें ही डराने की कोशिश करती रही ।
रवि गर्ग, पूर्व अध्यक्ष – कैपिटल होम्स फेज-1 सड्डू सेक्ट-8
इधर पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जानकारी उन्हे नहीं है, ऐसी कोई घटना हुई है तो शिकायत किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी ।