छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आज 4 जिले कोरोना फ्री,18 जिलों में। नए केस शून्य

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बडी राहत भरी खबर है कि कोरोना से मौत की रफ्तार थमी हुई है। नए केस की रफ्तार भी धीमी है। आज प्रदेश के 4 जिले कोरोना फ्री हैं। यहां अभी एक भी एक्टिव केस नहीं है। आज 18 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने रात 8 बजे के स्थिति में मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। इसके मुताबिक प्रदेश में गुरुवार को 25 कोरोना मरीज मिले हैं। 23 मरीज स्वस्थ हुए हैं। आज भी किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में अब 134 एक्टिव केस हैं।

FOn5op8acAQvqwK
FOn5pFRaAAI6R2F
FOn5peQakAQfQL1

ये खबर भी पढे- उत्तर छत्तीसगढ़ में गर्मी से मिल सकती है कुछ राहत,गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button