छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा जिले में गंभीर कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई देने स्वास्थ्य विभाग और महिला और बाल विकास विभाग के संयुक्त राष्ट्र मुख्यमंत्री बाल संरक्षण शिविर चलाया जा रहा है
दंडवाड़ा। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का संचालन किया जाता है। इसमें गंभीर कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवायें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाती हैं। बीते दिनों महिला एवं बाल विकास, परियोजना बारसूर अंतर्गत इंद्रावती नदी के उस पार के ग्राम पाहुरनार में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण अपने बच्चों के साथ सम्मिलित हुऐ। शिविर में 47 बच्चे शामिल हुए जिनमें से मध्यम कुपोषित बच्चों को निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई गई वहीं 7 बच्चे जो गंभीर कुपोषित थे उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र भेजा गया।