एएसजी नेत्र चिकित्सालय शहर को स्वच्छ रखने के लिए जनजागरूकता रैली का आयोजन करेगा 20 को

स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर को स्वच्छ रखने एवं बीमारियों से मुक्त रखने के लिए एएसआई नेत्र चिकित्सालय सक्तिनगर जनजागरूकता रैली का आयोजन सुबह 5 बजे से 8 बजे के मध्य 20 अक्टूबर को आयोजित करेगा। उक्त जानकारी प्रेसक्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में अस्पताल के प्रबंधक नीलेश शर्मा ने बताया कि सुबह 5 बजे हास्पीटल कैम्पस से तेलीबांधा रायपुर शंकर नगर होते हुए हास्पिटल के 5 चिकित्सक एवं 40 स्टाफ स्वयं सेवी संगठनों के साथ लगभग 100 की संख्या में जनजागरूकता रैली निकालेगा। उक्त रैली का उद्देश्य शहर को कचरों से मुक्त कर कचरा संग्रहण केन्द्रों में लोगों को डालने के लिए जागरूक करना है। प्रतिभागियों को रैली में शामिल होने के समय सुबह हाथ में दास्ताने एवं फेस मास्क अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। रैली मरीन ड्राईव से वापस अस्पताल कैम्पस में समाप्त होगी।