Uncategorizedछत्तीसगढ़देशबड़ी खबरें

अजीत जोगी के निधन की अफवाह वायरल, इन सांसद ने भी दे दी श्रद्धांजलि

रायपुर, अजीत जोगी फिलहाल कोमा में हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, लेकिन इधर उनके निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दी जाने लगी है. इसमें आम आदमी ही नहीं बल्कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधी भी शामिल हैं.

इसी बीच प्रयागराज से भाजपा की सांसद रीता बहुगुणा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी को श्रद्धांजलि दे दी. उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा –

“छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी का निधन हम सबके लिए दुखद है।
परमपिता परमेश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे व शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करे।
ॐ शान्ति।”

https://twitter.com/RitaBJoshi/status/1259783307216257024

इसके साथ ही पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन की खबर तेजी से वायरल हो रही है और लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि ये सच है कि सीएम अजीत जोगी गंभीर हालत में हैं, उन्हें वैंटिलेटर के जरिए सांस दी जा रही है, लेकिन फिलहाल उनके निधन जैसी किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए.

 

https://twitter.com/DeepakBaser10/status/1259781843269738498

 

आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये

National न्यूज  Chhattisgar और Madhyapradesh  से जुड़ी  Hindi News  से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर  subscribe करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button