बॉलीवुड
‘द कपिल शर्मा शो’ में बादशाह ने बताया मजेदार किस्सा जिसे सुनकर मौजूद सभी लोग हंस पड़े
मशहुर रैपर बादशाह और सिंगर सुखवीर सिंह हाल ही में कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे। इस दौरान बादशाह ने अपने गाने ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ से जुड़ा मजेदार किस्सा बताया । रैपर के मुताबिक घटना तब की है, जब रोहिणी (दिल्ली) में स्टेज शो कर रहे थे।
बादशाह ने बताया कि जब वे फिल्म ‘खूबसूरत’ का सॉन्ग ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ गा रहे थे और जैसे ही इसमें लाइन ‘आंटी पुलिस बुला लेगी तो यार तेरा कर लेगा हैंडल’ आई तो सच में वहां पुलिस आ गई। यह देख सामने मौजूद ऑडियंस में से आवाज आई ‘अब कर ले हैंडल’। बादशाह की बात सुनकर कपिल, सुखवीर, अर्चना पूरन सिंह समेत वहां मौजूद सभी लोग ठहाका मारकर हंस पड़े।