मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
भाजपा कि किसान रैली में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां. तो शादियों में 250 से ज्यादा महमानों पर पाबंदी

इंदौर: शहर में कोरोना के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, ये आंकड़ा बुधवार तक 50,332 पर पहुंच गया । कोराना पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने आम लोगों पर तमाम पाबंदियां लागू कर रखी हैं। इनमें शादी समारोह में कितने लोग शामिल होंगे कि सूचना थाने पर देने से लेकर बाजार बंद होने का समय, रात का कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग तक पर पाबंदियां शामिल है।
इसके विपरीत दशहरा मैदान पर हुए भाजपा के किसान सम्मेलन पर किसी तरह की पाबंदी नजर नहीं आई। सम्मेलन में हजारों की भीड़ थी, लेकिन न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया, न ही मास्क का। यहां तक कि मंच पर बैठे नेताओं में से भी ज्यादातर ने मास्क उतार रखे थे ।