बॉलीवुडबड़ी खबरें
फिल्म के सीन में चिरंजीवी ने सोनू सूद को पीटने से इनकार किया, बोले- लोग मुझे गालियां देंगे

सोनू सूद की मानें, तो लॉकडाउन में उनके नेक काम की वजह से फिल्ममेकर उन्हें लीड रोल के लिए अप्रोच करने लगे हैं। इतना ही नहीं, लोग उनकी छवि को देखते हुए स्क्रिप्ट भी बदल रहे हैं। सोनू ने शुक्रवार को ‘वी द वीमेन’ के वर्चुअल सेशन के दौरान साउथ इंडियन फिल्म ‘आचार्य’ से जुड़ा रोचक किस्सा भी साझा किया।
सोनू ने बताया- हम एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे। उनके मुताबिक, इस फिल्म के एक सीन में सुपरस्टार चिरंजीवी ने उन्हें पीटने से इनकार कर दिया।इस दौरान चिरंजीवी सर ने कहा- फिल्म में तुम्हारा होना हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या है, क्योंकि मैं एक्शन सीन में तुम्हे पीट नहीं सकता। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो लोग उन्हें गालियां देंगे। सोनू ने आगे कहा- फिल्म में एक सीन और था, जिसमें उन्होंने मेरे ऊपर अपने पैर रखे थे, उसे भी फिर से शूट किया गया।