कुम्हारी में 16 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में नगर पालिका कुम्हारी में 16 करोड़ 30 लाख 51 हजार रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन संपन्न हुआ।
इनमें वार्ड क्रमांक 15 में 30 लाख रुपए की लागत से अटल परिसर निर्माण, 5 करोड़ 32 लाख 68 हजार रुपए से जंजगिरी तालाब का सौंदर्यीकरण, 16 लाख 92 हजार रुपए से आकांक्षीय शौचालय निर्माण, 3 करोड़ 1 लाख 21 हजार रुपए से विभिन्न वार्डों में सीसी और बीटी रोड निर्माण, 1 करोड़ 67 लाख 72 हजार रुपए से आरसीसी नाली निर्माण, 1 करोड़ 16 लाख 14 हजार रुपए से पेवर ब्लॉक, चबूतरा, शेड और सामुदायिक भवन निर्माण शामिल हैं।
इसके अलावा 4 करोड़ 65 लाख 84 हजार रुपए की लागत से स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय की बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए 30 लाख रुपए की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विजय बघेल ने की।
समारोह को संबोधित करते हुए अरुण साव ने कहा कि कुम्हारी में 11 करोड़ 64 लाख रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और 4 करोड़ 65 लाख रुपए के महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि भूमिपूजन के माध्यम से हम धरती माता से क्षमा याचना करते हैं और यह कामना करते हैं कि निर्माण कार्य वास्तुशास्त्र के अनुरूप पूर्ण हो।
साव ने कहा कि महाविद्यालय का नया भवन शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम साबित होगा और विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन सुविधा मिलेगी।
सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में कुम्हारी में विकास की गति तेज हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने महाविद्यालय की बाउंड्रीवॉल के लिए घोषित राशि का स्वागत किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य सुनीता सोनवती ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए बाउंड्रीवॉल निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा, विधायक प्रतिनिधि संजय बघेल, सुरेंद्र कौशिक सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।




