सरायपाली में 1.67 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन, अटल जी की प्रतिमा का हुआ अनावरण
रायपुर। सरायपाली नगर पालिका परिषद के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर क्षेत्र में 13 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर 1.67 करोड़ रुपये की सौगात दी। इस कार्यक्रम में सांसद रूपकुमारी चौधरी, सरायपाली विधायक चातुरी नंद, बसना विधायक संपत अग्रवाल, पूर्व सांसद चुन्नी लाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष मोगरा पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कुल 7 कार्यों का लोकार्पण किया, जिनकी लागत 87.36 लाख रुपये रही। इनमें घंटेश्वरी मंदिर के पास अटल परिसर और मूर्ति स्थापना, अघरिया समाज छात्रावास में डोम निर्माण और वार्डों में बस स्टॉप निर्माण शामिल हैं।
वहीं 15वें वित्त आयोग अंतर्गत 6 कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिनकी कुल लागत 80.01 लाख रुपये है। इनमें पाइपलाइन विस्तार, विद्युतीकरण, फुटपाथ और शेड निर्माण, टंकी स्थापना जैसे कार्य शामिल हैं।
इस मौके पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचे। सरायपाली में हुए ये कार्य विकास की शुरुआत हैं, आने वाले समय में और योजनाएं लाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि अटल जी की सोच से ही आज छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की लहर पहुंची।
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने अब तक 18 लाख आवास प्रदान किए हैं और 14 लाख नए आवासों की स्वीकृति हाल ही में दी गई है। किसानों को प्रति एकड़ 3100 रुपये मिल रहे हैं, जिससे प्रदेश में समग्र विकास की गति बनी हुई है।
समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती पटेल, जनपद अध्यक्ष लक्ष्मी पटेल, नगर पंचायत बसना अध्यक्ष खुशबू अग्रवाल, नेहरू निषाद समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित थे।
अगर आप चाहें तो इसे सोशल मीडिया पोस्ट, प्रेस विज्ञप्ति या समाचार लेख के रूप में और भी कसा-कसा कर तैयार किया जा सकता है।