छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में हुई अनहोनी, मैदान में हो गई कबड्डी खिलाड़ी की मौत
पूरे प्रदेश में सरकार पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओल्य्म्पिक का आयोजन कर रही है। 6 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के इंडोर स्टेडियम में इसकी शुरुआत की थी। तब से विभिन्न ज़िलों में इसका आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक में लंगड़ी, भौंरा, बाटी (कंचा) और पिट्ठुल जैसे खेलों के साथ-साथ कबड्डी जैसे खेल भी शामिल किए गए हैं।
एक तरफ जहाँ इन खेलों का उत्साह पूरे प्रदेश में है तो वहीँ दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले से एक ऐसी खबर सामने आई जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। यहाँ खेल ग्राउंड में कबड्डी का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें दोनों ही टीमें अपने प्रतिद्वंदी टीम को परास्त करने ज़ोर आज़माइश कर रहीं थीं, मगर तभी एक ऐसा हादसा हो गया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
दरअसल हुआ ये कि कबड्डी के दौरान विरोधी टीम के खिलाडी ने जब दम लेकर दूसरी टीम की बॉर्डर में प्रवेश किया तब अपोजिट टीम के खिलाडियों ने खेलते हुए उस खिलाडी को ज़मीन पर परास्त कर दिया जिससे उसे गंभीर चोट लग गई। पीड़ित खिलाडी को आनन-फानन में अस्पताल रेफेर किया गया लेकिन रस्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक खिलाडी का नाम ठंडाराम मालाकार बताया जा रहा है। इस घटना के बाद समूचे ज़िले में शोक की लहर है।