चुनावी चौपालछत्तीसगढ़बड़ी खबरेंराजनांदगांव

कांग्रेस सरकार में बढ़ रहा नक्‍सलवाद : अमित शाह

राजनांदगांव

  • छत्तीसगढ़ में रमन सिंह ने जहां नक्सलवाद को पीछे धकेला वहीं कांग्रेस सरकार में नक्सलवाद तेजी से बढ़ रहा है।
  • यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के डूंगर गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।
  • शाह ने कश्मीर के चुनाव पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर दो बनाने की बात कही क्या यह संभव है। शाह ने कहा कि राहुल बाबा कश्मीर को अलग करना चाहते हैं
  • उन्‍होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जब तक भारतीय जनता का एक भी कार्यकर्ता जिंदा है कश्मीर भारत से अलग नहीं होगा कश्मीर हमारा हिस्सा रहेगा।
  • रमन सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि छप्पन लाख परिवारों को स्वास्थ्य बीमा दिया। स्मार्ट कार्ड के द्वारा इलाज किया गया।
  • 50000 तक मुफ्त इलाज और गरीबों को नमक बांटा गया।
  • शाह ने कहा कि नया रायपुर को पूरी दुनिया देख रही है विश्व स्तरीय शहर बनाने का काम डॉक्टर रमनसिंह ने किया।
  • शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाने में का काम रमन सिंह ने किया किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया।
  • गरीबों के लिए घर बनाया गया ।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे नेटवर्क भारतमाला परियोजना के तहत केंद्र ने फंड देने का काम किया।
  • उन्‍होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआई पर बैन लगा दिया है जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का ।
  • मैं भूपेश बघेल से सवाल पूछता हूं कि आखिर उनको सीबीआई से क्या डर लगता है।
  • शाह ने जनता से सीधा संवाद करते हुए पूछा कि क्या युवाओं के पास बेरोजगारी भत्ता आया है।
  • क्या सीमेंट का दाम नीचे गया है।
  • छत्तीसगढ़ में सीमेंट का दाम ऊपर गया क्योंकि उस पर भूपेश बघेल टैक्स लग गया है।
  • रेत की खदानों का ठेका पंचायतों से छीन लिया। कानून व्यवस्था को तार-तार कर दिया अब दिनदहाड़े ट्रांसफर इंडस्ट्री चल रही है।
  • सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर आपने राष्ट्रध्वज की जगह अपनी पार्टी का झंडा फहराया।
  • आपके मंत्री मोहम्मद अकबर राष्ट्र ध्वज का अपमान करते हैं।
  • शाह ने जनता से पूछा क्या ऐसे मंत्रियों को रखना चाहिए ।
  • वोट के लिए भूपेश बघेल ऐसे मंत्रियों को रखे हुए हैं
  • शाह ने कहा कि दिल्ली में डायरी पकड़ी गई जिसमें कहा गया कि मध्य प्रदेश में 2 महीने में 291 करोड़ का अवैध लेनदेन किया गया।
  • रिश्वत आप लो और राजनीति हम पर करने का आरोप लगाओ।
  • उन्‍होंने दावा किया पहले चरण की सीटों में पिछले चुनाव की तुलना में 10 सीटों का इजाफा होगा।
  • केंद्र में मोदी की सरकार बनेगी तो हम डॉक्टर रमन सिंह की योजनाओं को जितना भी हो सके आगे ले जाने का काम करेंगेउन्‍होंने पार्टी प्रत्‍याशी संतोष पांडे के समर्थन में चुनावी सभा ली।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button