खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत सबसे बड़ा दावेदार, न्यूज़ीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ ने माना – “हराने के लिए किस्मत भी चाहिए”

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर खिताब की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही है। मौजूदा चैंपियन के रूप में उतरने वाली टीम इंडिया की ताकत का लोहा अब विरोधी खिलाड़ी भी मानने लगे हैं। न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ फिल सॉल्ट ने खुले तौर पर स्वीकार किया है कि भारत को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है और इसके लिए किस्मत का साथ भी जरूरी होता है।

भारतीय टीम के पास बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी तक हर विभाग में मैच विनर मौजूद हैं। अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने का दम रखते हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज़ पल भर में मैच का रुख बदल सकते हैं। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे टीम को संतुलन और गहराई देते हैं।

किस्मत भी निभाएगी अहम रोल

फिल सॉल्ट ने भारत की ताकत को लेकर साफ शब्दों में कहा कि मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सबसे मजबूत नजर आ रही है। उन्होंने माना कि भारत को हराने के लिए सिर्फ रणनीति नहीं, बल्कि किस्मत का साथ भी जरूरी होगा। आईपीएल खेलने के अनुभव के चलते वह भारतीय खिलाड़ियों की काबिलियत से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

अभिषेक शर्मा के बने मुरीद

फिल सॉल्ट खास तौर पर युवा ओपनर अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित नजर आए। उन्होंने कहा कि अभिषेक पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने का माद्दा रखते हैं और जिस सहजता से वह ऑफ साइड और लेग साइड पर शॉट खेलते हैं, वह उन्हें खास बनाता है। सॉल्ट ने माना कि दोनों की खेलने की शैली अलग है, लेकिन अभिषेक की बल्लेबाजी उन्हें बेहद पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button