खेलबड़ी खबरें

‘इतिहास रचेगी टीम इंडिया’ आज भारत-न्यूजीलैंड का मैच इस तरह देखें ‘लाइव’

हेमिल्टन, (Fourth Eye News) आज भारत और न्युजीलैंड के बीच तीसरा मैच खेला जाएगा, भारत पहले ही सीरिज में दो मैच जीतकर ब़त बना चुकी है, अब उसके पास मौका है कि वो तीसरा मैच जीतकर सीरिज पर कब्जा करे ।

भारतीय शेर, न्यूजीलैंड को इसी की धरती रह हराते हैं, तो भारत इतिहास रच देगा, और वो इससे महज एक कदम ही दूरी पर है ।

 

IND vs NZ: दूसरा टी-20 मैच कहां खेला जाएगा?

यह मैच हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा.

IND vs NZ : दूसरा टी-20 मैच कब खेला जाएगा?

यह मैच बुधवार (29 जनवरी) को खेला जाएगा.

IND vs NZ : दूसरा टी-20 मैच किस समय शुरू होगा?

यह मैच दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. टॉस 12.00 बजे किया जाएगा.

IND vs NZ : दूसरा टी-20 मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?

आप इस मैच को Star Sports Network पर लाइव देख सकते हैं ।

IND vs NZ: दूसरे टी-20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar.com पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान) , मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कजेलेजिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट , हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिक्नेर.

 

 

#india tour 2020,#india vs south africa tour,#india versus australia 2020,#india vs world xi 2020,#india a vs south africa a cricbuzz,#india vs australia tickets 2020,#asia vs world cricket match 2019,#cricket 2020 schedule,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button