गुवाहाटी में सीरीज सील करने उतरेगा भारत, न्यूजीलैंड के सामने करो या मरो की जंग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी20 सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला रविवार 25 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। शुरुआती दो मैचों में दमदार प्रदर्शन से उत्साहित भारतीय टीम की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला सीरीज में बने रहने की आखिरी उम्मीद बनकर सामने आया है।
रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों का आक्रामक रूप देखने को मिला था। सूर्यकुमार यादव ने लंबे अंतराल के बाद लय हासिल करते हुए तेजतर्रार पारी खेली, वहीं ईशान किशन और रिंकू सिंह ने निचले क्रम में अहम रन जोड़कर टीम इंडिया की बल्लेबाजी की गहराई को उजागर किया। घरेलू परिस्थितियों में भारत की यह मजबूती न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनती जा रही है।
गुवाहाटी में भी भारतीय टीम इसी लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। ऑलराउंडर अक्षर पटेल की फिटनेस में सुधार से टीम प्रबंधन को राहत मिली है, जबकि जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को और घातक बनाती है।
न्यूजीलैंड ने रायपुर में कड़ा मुकाबला जरूर दिया, लेकिन निर्णायक मौकों पर पिछड़ गई। कप्तान मिचेल सैंटनर पहले ही मान चुके हैं कि भारत जैसी टीम के खिलाफ अब 200 से 210 रन का स्कोर भी सुरक्षित नहीं रह गया है। ऐसे में कीवी बल्लेबाजों को बड़ा जोखिम उठाते हुए आक्रामक रुख अपनाना होगा।
टीम संयोजन में न्यूजीलैंड बदलाव कर सकता है। चोटिल एडम मिल्ने की जगह काइल जैमीसन को मौका मिल सकता है, जिनकी अतिरिक्त उछाल बरसापारा की पिच पर असरदार साबित हो सकती है। बल्लेबाजी में डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र और ग्लेन फिलिप्स पर टीम की उम्मीदें टिकी रहेंगी।
बरसापारा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है और छोटी बाउंड्री के कारण एक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। भारत के लिए यह मैच जहां सीरीज जीतने का मौका है, वहीं न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला सम्मान और आत्मविश्वास बचाने की जंग होगा।



