India Women vs New Zealand women: स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, अब उन्हीं के नक्शे कदमों पर चलते हुए मिताली राज की टीम ने भी ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है. न्यूजीलैंड वीमेंस टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने 162 रनों का लक्ष्य सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मंधाना ने नाबाद 90 और कप्तान मिताली राज ने नाबाद 62 रन बनाए.
India ease to an eight-wicket win in the second ODI v New Zealand!
Fifties for @mandhana_smriti and @M_Raj03 back up a clinical bowling performance to give the visitors a 2-0 lead in the series. #NZvIND SCORECARD
➡️ https://t.co/UYIumfImmq pic.twitter.com/L8IeMhCxak— ICC (@ICC) January 29, 2019
इससे पहले भारत के लिए तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. एकता बिष्ट, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए हैं. शिखा पांडे ने एक विकेट अपने नाम किया.
इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिली 2-0 की अजेय बढ़त मिल गई है. अगला मैच 1 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा