भारतीय सेना की मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंट में 107 पदों के लिए निकली भर्ती, कैसे करें अप्लाई जानिए

दिल्ली। भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। इंडियन आर्मी ने आर्टिलरी भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी 2022 या इससे पहले तक जमा स्वीकार किए जाएंगे।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), मॉडल वर्कर, कारपेंटर, रसोइया, रेंज लस्कर, फायरमैन समेत विभिन्न पदों पर कुल 107 रिक्तियां भरी जाएंगी। बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने पिछले विज्ञापन के आधार पर इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे अयोग्य हैं, उन्हें लेटेस्ट नोटिफिकेशन के आधार पर एक नए सिरे से आवेदन करना होगा। भारतीय सेना आर्टिलरी भर्ती 2022 नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
वैकेंसी का डिटेल
कुक- 11
वाशरमैन- 3
सफाईवाला- 13
बारबर- 7
एलडीसी हेडक्वॉर्टर- 7
एलडीसी एमआईआर- 4
कितनी मिलेगी सैलरी
कुक और एलडीसी- 19900- 63200/- रुपये प्रति माह
अन्य पद- 18000- 56900/- रुपये प्रति माह
शैक्षक योग्यता
कुक- 10वीं पास होने के साथ इंडियन कुकिंग की नॉलेज होनी चाहिए.
वाशरमैन- 10वीं पास होना चाहिए.
सफाईवाला- 10वीं पास.
बारबर- 10वीं पास.
एलडीसी- 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर पर हिंदी में कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
आयु सीमा
जनरल और इडब्लूएस- 18 से 35 साल
ओबीसी- 18 से 28 साल
एससी और एसटी- 18 से 30 साल
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
कैसे करना है आवेदन
भारतीय सेना की मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंट में ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन यानी डाक के जरिए करना है. आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- एडीएम ब्रांच (सिविलियन सेक्शन), हेडक्वॉर्टर, एमआईआरसी, डेयरवाड़ी, सोलापुर रोड, अहमदनगर-414110, महाराष्ट्र।