भारतीय क्रिकेट का जलवा: वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप, टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक और यादगार प्रदर्शन किया है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने जोरदार खेल दिखाते हुए 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। मंगलवार को दिल्ली टेस्ट में टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर अपनी ताकत का फिर से सबूत दिया।
पहले टेस्ट में भारत ने पारी और 140 रन से जबरदस्त जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे टेस्ट में भारत को 121 रनों का आसान लक्ष्य मिला, जिसे उसने मात्र तीन विकेट खोकर पूरा कर लिया। केएल राहुल ने मैच को शानदार चौके से समाप्त किया और 58 रन नाबाद रहे। कप्तान शुभमन गिल ने होम ग्राउंड पर अपनी कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 390 रनों पर ऑलआउट हो जाने के बाद भारत की पहली पारी में कप्तान गिल ने 129* और यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की पारी खेली, जिससे भारत को 270 रनों की बढ़त मिली।
इस जीत के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर कायम है। भारत के पास अब तक 55.56% पॉइंट्स हैं, जिसमें 7 मैचों में 4 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ शामिल है। अब टीम 14 नवंबर से अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज: तेगनारायण चंद्रपॉल, जोन कैम्पबेल, एलिक एथनाज, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप, टेविन इमलाक (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पीयर, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जैडन सील्स।