देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
भारतीय मूल की लीना नायर बनीं शनैल ग्रुप की ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव

दिल्ली। भारतीय मूल की लीना नायर को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल ने अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव नियुक्त किया है। लीना इससे पहले यूनिलीवर में बतौर चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर के तौर पर काम कर चुकी है।