भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, जडेजा बने उपकप्तान, देवदत्त पडिक्कल को मिला मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर के पहले हफ्ते में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस बार टीम में कई बदलाव किए गए हैं। रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि एन जगदीशन को विकल्प विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को भी टेस्ट टीम में जगह मिली है।
श्रेयस अय्यर को उनकी पीठ की समस्या के कारण टीम में जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई को लिखे गए अपने पत्र में अय्यर ने फिटनेस की वजह से आराम की मांग की थी। करुण नायर और शार्दुल ठाकुर को भी इस टेस्ट सीरीज के लिए बाहर रखा गया है।
पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा, “श्रेयस एक सीनियर खिलाड़ी हैं और टीम में नेतृत्व गुण तलाशने की कोशिश हो रही है। फिटनेस न होने के कारण वह उपलब्ध नहीं होंगे। हम चाहते हैं कि वह जल्द स्वस्थ होकर वापस आएं।”
भारतीय टेस्ट टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।