भारत की पहली पारी 358 पर सिमटी, इंग्लैंड के ओपनर्स ने सेंचुरी पार्टनरशिप से बोला पलटवार!
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी, चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर:

क्रिकेट:— मैनचेस्टर के मैदान पर जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 358 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत ने 264/4 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन आखिरी 6 विकेट सिर्फ 94 रन के अंदर गिर गए।
ऋषभ पंत ने चोटिल होकर भी हिम्मत दिखाई और 54 रनों की लड़ाई लड़ी, वहीं शार्दूल ठाकुर ने 41, वॉशिंगटन सुंदर ने 27 और रवींद्र जडेजा ने 20 रन बनाकर टीम का स्कोर 358 तक पहुंचाया।
इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, तो जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स और लियम डॉसन ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया।
इंग्लैंड की शुरुआत धमाकेदार:
क्रॉली-डकेट की सेंचुरी पार्टनरशिप, रूट और पोप नॉटआउट, इंग्लैंड ने अपनी पारी की शानदार शुरुआत की है। ओपनर जैक क्रॉली ने 84 और बेन डकेट ने 94 रन बनाकर मजबूत सेंचुरी पार्टनरशिप कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। कप्तान जो रूट और ओली पोप नॉटआउट हैं और मुकाबला तीसरे दिन दोपहर 3.30 बजे से आगे बढ़ेगा।
अब देखना होगा कि क्या इंग्लैंड भारत को पारी में पीछे धकेल पाएगा या भारत वापसी की धमाकेदार तैयारी करेगा।
मैच की उम्मीदें:
तीसरे दिन का खेल मैनचेस्टर में रोमांचक मुकाबले के लिए बेकरार है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच जंग जारी है, और फैंस को जीत के लिए पूरी पारी और कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।