छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायपुर : लोक सुराज: मुख्यमंत्री जशपुर के ग्राम खरकट्टा पहुंचे
रायपुर : मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत आज अचानक जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम खरकट्टा पहुंचे। उनके साथ मुख्य सचिव अजय सिंह एवं विधायक शिवशंकर पैकरा भी है।मुख्यमंत्री डा. सिंह आज तडक़े माना स्थित चौथी बटालियन परिसर में सुकमा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोक सुराज अभियान के तहत आज जशपुर जिले के लिए हेलीकाप्टर से रवाना हुए।मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अजय सिंह थे। मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम खरकट्टा में अचानक उतरा। मुख्यमंत्री के यहां आने की खबर पहले से ही क्षेत्र के भाजपा विधायक शिवशंकर पैकरा को थी। वे भी वहां पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने यहां समाधान शिविर लगाया और लोगों की समस्याएं सुनीं।