
रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप मामले की जांच तेज हो गई है। इसी सिलसिले में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और चार आईपीएस अधिकारियों समेत दो सिपाहियों के घर छापा मारा है।
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की 10 से अधिक टीमें 26 मार्च की तड़के रायपुर से निकलीं। इनमें से एक टीम सीधे रायपुर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पहुंची। इसके अलावा, बाकी टीमें अलग-अलग जगहों पर दबिश देने निकलीं।
किन-किन जगहों पर हुई छापेमारी?
👉 भूपेश बघेल – रायपुर स्थित आवास और भिलाई-3 के पदुम नगर स्थित घर
👉 विधायक देवेंद्र यादव – भिलाई के सेक्टर-5 स्थित बंगला
👉 आईपीएस अभिषेक पल्लव – भिलाई के सेक्टर-9 स्थित बंगला
👉 आईपीएस संजय ध्रुव, आरिफ शेख, आनंद छाबड़ा – संबंधित ठिकानों पर
👉 सिपाही नकुल और सहदेव – नेहरू नगर स्थित आवास
महादेव सट्टा ऐप से जुड़े लेन-देन की जांच
सीबीआई की यह पूरी कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप के संचालन और उससे जुड़े पैसों के लेनदेन की जांच के तहत की गई। बताया जा रहा है कि छापा पड़ते ही सभी टीमें संबंधित घरों के अंदर चली गईं और दस्तावेजों की पड़ताल शुरू कर दी।
समर्थकों की जुटने लगी भीड़
जैसे ही सीबीआई की कार्रवाई की खबर फैली, भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव के घर के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जुटने लगी। माना जा रहा है कि इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं।