
बॉलीवुड : साल उन्नीस सौ चौरानबे दो किरदार, दो सितारे और एक ऐसी फिल्म जो वक्त से पहले आई,अंदाज अपना अपना। आमिर खान और सलमान खान की इस जोड़ी ने उस दौर में जो जादू रचा, वो समझने में शायद दर्शकों को 31 साल लग गए।
अब, तीन दशकों बाद, वही जादू, वही कन्फ्यूजन और वही क्लासिक कॉमेडी फिर से बड़े पर्दे पर लौटने वाली है। हाँ, आपने सही सुना अंदाज अपना अपना दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
आमिर और सलमान, दो सितारे जो अब आइकॉन बन चुके हैं, एक बार फिर उसी अंदाज में लौट रहे हैं, मगर इस बार वक्त भी तैयार है और फैंस भी।
हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें पुरानी यादों की झलक के साथ, फिर से हँसी का तूफान लाने का वादा छुपा है। करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और जूही चावला की मौजूदगी ने फिर से 90 दशक की वो मासूमियत और मस्ती को ज़िंदा कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं, जब ये फिल्म पहली बार रिलीज हुई थी, तो कोई इसका राज समझ नहीं पाया। न प्रमोशन, न प्रीमियर, और न ही सितारों की मौजूदगी फिल्म बस चुपचाप आकर चली गई।
पर अब 31 साल बाद, जब वक़्त खुद फिल्म को पहचान दे चुका है, तो एक सवाल फिर से उठ रहा है। क्या इस बार अंदाज अपना अपना अपनी क़िस्मत को बदल पाएगी,या फिर इतिहास खुद को दोहराएगा। तैयार हो जाइए, क्योंकि हँसी, गलतफहमी और पुराने जमाने की कॉमिक टाइमिंग फिर से परदे पर लौट रही है,लेकिन इस बार एक रहस्य के साथ।