खेलदेशबड़ी खबरें

पाकिस्तान पर टीम इंडिया की एकरतफा जीत, विश्वकप में लगातार 7वीं बार हराया

क्रिकेट विश्व कप में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 89 रन से हरा दिया. मैनटेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम को बारिश की वजह से संशोधित लक्ष्य 40 ओवरों में 302 रन बनाने दिया गया. लेकिन पाक टीम 6 विकेट पर 212 रन की बना सकी. विश्वकप में भारत और पाकिस्तान 7 बार आमने-सामने हुए हैं, जिसमें भारत ने सातों मैच पर जीत हासिल की है.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया. सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरूुआत दिलाई. रोहित शर्मा ने 140 रन की आतिशी पारी खेली. साथी बल्लेबाजी केएल राहुल ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. उन्होंने भी 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद केएल राहुल भी जल्दी आउट हो गए.

रोहित के बाद कप्तान कोहली और हार्दिक पंड्या ने पारी को संभाला. कोहली ने जबर्दस्त बैटिंग करते हुए पाक बॉलरों की जमकर धुनाई की. कोहली ने 51 गेंद पर अपना 51 अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही सबसे तेज 11 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने. वे 77 रन बनाकर कीपर को कैच थमा बैठे. हार्दिक पंड्या ने 19 गेंद पर शानदार 26 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी 1 रन बनाए. विजय शंकर 15 रन और केदार जाधव 9 रन बनाकर नाबाद रहे.

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए  3 विकेट लिए. हसन अली ने 1 और वहाब रियाज़ ने 1 विकेट लिया.

337 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत धीमी रही. 10वें ओवर में एक विकेट गिर गया. इस समय टीम का स्कोर 38 रन था. इमाम उल हक सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. फखर जमान (62) और बाबर आजम (48) बनाकर दूसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की. लेकिन 24 वें ओवर में बाबर आजम पैवेलियन लौट गए.

पाकिस्तान ने चार विकेट सिर्फ 12 रनों अंदर गंवा दिए. मोहम्मद हफीज (5) और शोएब मलिक शून्य रन बनाए. इमाम वसीम (46) और शादाब खान 20 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत की ओर से कुलदीप यादव, विजय शंकर और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट चटकाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button