
अंबिकापुर। आगजनी की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर के अनुसार एक होटल में भीषण आग लग गई है। आग लगने की सुचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के आकाशवाणी चौक के पास स्थित एक होटल में आग लग गई। आग होटल के ऊपरी मंजिल में लगी है। बताया जा रहा है कि, यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग लगने की सुचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है। वहीं आग इतनी भीषण थी की होटल के कई हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं। फ़िलहाल आग लगने से जनहानि होने की कोई खबर सामने नहीं है, लेकिन नुकसान कितना हुआ है ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा।