डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जावंगा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
दंतेवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जावंगा में योग दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य जगन्नाथ बेहरा एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिका भी योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए एवं योगाभ्यास किए। कौशलेंद्र सिंह एवं पी टी शिक्षिका ललिता साहू के दिशा निर्देश पर छात्र-छात्राओं ने योगासन किए।
सर्वप्रथम सूर्य नमस्कार कराया गया तत्पश्चात अनेक आसन जैसे वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, शशकासन, अर्धा चक्रासन एवं भ्रामिक प्राणायाम भी कराए गए। छात्रों ने उत्साह पूर्वक योगाभ्यास किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य जगन्नाथ बेहरा ने योगासन के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि योग बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग सभी के लिए लाभप्रद है। योग करने से सभी का जीवन निरोग बनता है शरीर में स्फूर्ति ताजगी आती है। योग करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है मन तनाव मुक्त होता है एवं कार्य करने की शक्ति जागृत होती है। अंततः उन्होंने छात्रों के उज्जवल एवं स्वास्थ्य की कामना की।