IPL-2020 में कोरोना का साया, MS Dhoni की टीम का तेज गेंदबाज और 12 स्टाफ संक्रमित
नईदिल्ली, कोरोना वायरस ने अब IPL-2020 पर भी कोरोना वायरस का काला साया मंडराने लगा है. इसमें महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni ) की कप्तानी वाली IPL-2020 टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के एक खिलाड़ी के साथ ही 12 स्टाफ मेंबर्स संक्रमित हो गए हैं.
टीम की तरफ से अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. जिस खिलाड़ी को कोरोना हुआ है, उसका नाम भी सामने नहीं आया है.माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी भारतीय है और तेज गेंदबाज है. चेन्नई की टीम में चार भारतीय तेज गेंदबाज हैं. इनके नाम हैं दीपक चाहर, केएम आसिफ, शार्दुल ठाकुर और मोनू कुमार.
7 दिन के लिए क्वारैंटाइन थी टीम
चेन्नई की टीम को शुक्रवार से ही प्रैक्टिस शुरू करनी थी. इसी दौरान टीम का एक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 12 लोग पॉजिटिव आ गए. दुबई में आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है. चेन्नई की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी. इसके बाद 7 दिन के लिए पूरी टीम को क्वारैंटाइन किया गया था.
शेड्यूल- IPL-2020 MS Dhoni का सन्यास
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े