IPL 2021:क्रिस मॉरिश का कप्तान को जवाब , 3 छक्के मारके जिताया मैच
क्रिस मॉरिश का कमाल
आईपीएल 2021 में खेले गए 7 वे मैच में राजिस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को 3 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए. फिर लक्ष्य को हासिल करने उत्तरी राजिस्थान ने 3 विकेट हाँथ में रहते मुक़ाबला जीत लिया . राजिस्थान की बल्लेबाज़ी शुरू में ही काफी बुरी तरह लड़खड़ा गयी . राजस्थान ने अपने पांच विकेट सिर्फ 42 रनों पर गंवा दिए थे. तभी राजिस्थान की राहत बांके आइये डेविड मिलर ने 62 रन बनाकर गिरती हुई पारी को संभाला .लेकिन मिलर के आउट होने के बाद राजस्थान एक बार फिर से फंस गया. तब आईपीएल के अभी तक के सबसे महंगे खिलाडी क्रिस मोरिस ने 18 गेंद में 36 रन बनाकर राजस्थान को जीत दिलाई. मौरिस ने अपनी पारी में 4 छक्के मारे.
पहले मैच में नहीं दी थी सैमसन ने स्ट्राइक
पंजाब से मुक़ाबले के समय कप्तान संजू ने क्रिस मॉडरिश को आखरी गेंद पर स्ट्राइक पर ऐनी नहीं दिया था. दरअसल राजस्थान को उस मैच में आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी, तभी सैमसन ने एक शॉट खेला और रन ही नहीं दौड़ा. उस मैच में शतक ठोक चुके सैमसन को ये भरोसा था कि वो मैच खुद जिता देंगे. लेकिन आखिरी गेंद पर सैमसन कैच आउट हो गए और राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा