चुनावी चौपालछत्तीसगढ़रायपुर

कांग्रेस की हताशा और सुपर फ्लॉप सियासी नौटंकी है ‘आईना देखो मोदी जी’ वीडियो – संजय श्रीवास्तव

रायपुर

  • भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस द्वारा जारी ‘आईना देखो मोदी जी’ वीडियो को कांग्रेस की हताशा और सुपर फ्लॉप सियासी नौटंकी बताया है।
  • श्रीवास्तव ने कहा कि अपनी नाकामियां, झूठ-फरेब, छलावे और वादाखिलाफी को छिपाने के लिए कांग्रेस इस तरह की नौटंकियां कर रही है।
  • भाजपा प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने उपलब्धियों और विकास के जो प्रतिमान पिछले पांच वर्षों में गढ़े हैं, उनके सामने कांग्रेस का समूचा राजनीतिक कद बेहद बौना नजर आ रहा है, और अपनी यही कुंठा वे ऐसे वीडियो के द्वारा जाहिर कर रहे हैं।
  • उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस नेताओं द्वारा केंद्र सरकार पर की गई टिप्पणियों को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने विश्व पटल पर भारत को एक सशक्त व स्वाभिमानी राष्ट्र की पहचान दी है।
  • विश्व के अनेक देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व की खुले मन से न केवल सराहना कर रहे हैं, अपितु उन्हें अपने देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान देकर सम्मानित कर रहे हैं।
  • यह सराहना, सम्मान और नेतृत्व को स्वीकृति कठोर परिश्रम व दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति से अर्जित होती है।
  • कांग्रेसियों की तरह कोरी लफ्फाजियों से देश का मान-सम्मान नहीं बढ़ता।
  • विश्व की महाशक्ति अमेरिका जब भारतीय नेतृत्व की उपलब्धियों की घोषणा करता हैं, तब कांग्रेस नेतृत्व का कुंठित होना स्वाभाविक है।
  • भाजपा प्रवक्ता वास्तव ने कहा कि कांग्रेस के लोग पहले अपने गिरेबां को खुद के आईने में निहार लें।
  • एक आईना तो मध्यप्रदेश के कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को 281 करोड़ रुपए का घोटाला करके दिखा ही दिया है जिसमें तुगलक रोड तक की भागीदारी का खुलासा हो गया है।
  • छत्तीसगढ़ में जो लोग धान के बढ़े मूल्य की अंतर राशि, दो साल के बोनस और बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर प्रदेश के किसानों, युवकों के साथ निर्लज्ज छलावा कर रहे हैं, शराबबंदी के नाम पर प्रदेश की जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं केंद्र सरकार की सवर्ण आरक्षण और किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मुहैया कराने में आनाकानी कर रहे हैं, आयुष्मान भारत जैसी क्रांतिकारी स्वास्थ्य योजना को अधर में लटकाकर प्रदेश की जनता की सेहत से घिनौना खिलवाड़ कर रहे हैं, नक्सलवाद के नासूर को जिन्होंने फिर हरा कर दिया है, दरअसल आईना उन्हें खुद देखने की जरूरत है।
  • प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि बदलाव के नाम पर बदलापुर की राजनीति के सूत्रधार और उनकी चाटुकार मंडली को अपने लिए यह वीडियो जारी करना था, जिसमें तीन महीने के कांग्रेसी कुशासन का चलचित्र उन्हें हकीकत से रू-ब-रू कराता।
  • प्रदेश की कानून-व्यवस्था चरमरा रही है, युवा बेरोजगारों को अवसर देने के बजाय आऊटसोर्सिंग के लिए गुपचुप नियमों में बदलाव किया जा रहा है, नित-नए अपराधों ने पूरे प्रदेश को अपराधगढ़ में तब्दील करके रख दिया है, नौटंकीनुमा वीडियो जारी करने वाले ऐसे लोग प्रदेश में ‘मसखरा राज’ चला रहे हैं, धौंस दिखाकर ‘भूपेश टैक्स’ के नाम पर उगाही कर रहे हैं।
  • जिस कांग्रेस सरकार के मुखिया तक असंवैधानिक मर्यादा और गरिमा को ताक पर रखकर सत्तावादी अहंकार का चरित्र प्रदर्शन करने में जुटे हैं, उनसे प्रदेश किसी कल्याणकारी कामों की अपेक्षा भी क्या कर सक्ता है?
  • अब समय आ गया है और प्रदेश की जनता उन्हें आईने के फ्रेम में ऐसा जड़ेगी कि वे फिर ऐसी लफ्फाजीनुमा नौटंकियों के लायक नहीं रहेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button