वॉशिंगटन : अमेरिकी संसद बिल पास किए बगैर स्थगित
वॉशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेस के समय पर एक बजटीय प्रावधान पारित नहीं करने की वजह से अमेरिका को ‘शट डाउन’ का सामना करना पड़ेगा। यूएस सांसदों को उम्मीद थी कि इस नए बिल को आधी रात में फेडरल फंडिंग एक्सपायर होने से पहले पास करा लिया जाएगा। रिपब्लिकन सीनेटर रैंड पॉल ने उम्मीदों को उस समय धक्का दे दिया जब उन्होंने खर्चे की सीमा को मेनटेन करने के संशोधन पर चेंबर में बहस करने की मांग की। इससे पहले जनवरी में भी सरकार को तीन दिन के शट डाउन का सामना करना पड़ा था। बता दें कि अमेरिका में ऐंटी-डेफिशिएंसी ऐक्ट लागू है। इसके तहत अमेरिका में पैसे की कमी होने पर संघीय एजेंसियों को अपना कामकाज रोकना पड़ता है यानि कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया जाता है। इस दौरान उन्हें वेतन भी नहीं दिया जाता। इस स्थिति में सरकार संघीय बजट लाती है, जिसे प्रतिनिधि सभा और सीनेट, दोनों में पारित कराना जरूरी होता है। मौजूदा हालात में ऐसा अनुमान है कि आठ लाख से ज्यादा संघीय कर्मचारी गैरहाजिर रहेंगे। केवल आपाताकालीन सेवाएं ही खुली रहेंगी।