किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं, वे आईपीएस अफसर जिन्हें विधायक ने दी थी औकात दिखाने की धमकी

रायपुर, (Fourth Eye News )एएसपी के पद पर बालौदा बाजार में पदस्थ आईपीएस अफसर अंकिता शर्मा और कसडोल की विधायक शकुंतला साहू के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल हो चुका है, ऐसे में अब हर कोई इस आईपीएस अफसर औऱ विधायक शकुंतला साहू के बारे में जानना चाहता है.
कसडोल विधायक ने महिला IPS को दी धमकी
हम आपको इस वीडियो में आईपीएस अंकिता शर्मा के कुछ चुनिंदा और ग्लैमरस फोटो दिखा रहे हैं.
बलौदाबाजार : कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं को स्ट्रांग रूम परिसर में रहने की अनुमति
दरअसल कांग्रेस विधायक की महिला आईपीएस अफसर से विवाद वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. इस वीडियो में दोनों के बीच जमकर नोकझोंक नजर आ रही है। विधायक जहां अपने कार्यकर्ताओं का पक्ष लेती दिख रही हैं, तो वहीं आईपीएस नियम-कानून के तहत अपना काम करने की दलील दे रही हैं.। इस बढ़ते विवाद के बीच विधायक गुस्से से फट पड़ी, तो जवाब में महिला आईपीएस ने दो टूक कह दिया कि जहां फोन लगाना हैं, लगा लें…….।