छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

अंबिकापुर की मतदाता सूची में गड़बड़ी! एक ही घर में 150 वोटर, 10,000 से ज्यादा संदिग्ध नाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी की बात सामने आई है। शहर के 111 मतदान केंद्रों पर 388 ऐसे मकान चिन्हित किए गए हैं जहाँ 20 या उससे अधिक वोटर पंजीकृत हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ऐसे मतदाताओं की संख्या 10,662 बताई गई है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बीएलए बैठक में खुलासा किया कि कुछ मकानों में 150 से अधिक नाम दर्ज हैं। साथ ही, 630 से ज्यादा डुप्लीकेट वोटरों की पहचान हुई है, जिससे चुनाव में वोट चोरी की आशंका गहराई है।

टीएस सिंहदेव ने बीएलए से अपील की कि वे हर वार्ड, हर घर की गहन जांच करें और स्वच्छ मतदाता सूची बनाने में योगदान दें।

चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप, भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप

सिंहदेव ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव के अनुभवों ने यह साबित किया है कि कुछ गड़बड़ी जरूर है। राहुल गांधी ने 7 अगस्त को वोट चोरी के सबूत सार्वजनिक किए थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा की आईटी सेल चुनाव की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग से पहले ही कर देती है, जिससे आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं। प्रधानमंत्री को चुनाव की घोषणा से पहले उद्घाटन और प्रचार का समय देने की परंपरा भी कटघरे में है।

कांग्रेस का संवाद कार्यक्रम और रणनीति

जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा की ओर से नवनियुक्त जोन अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों और बीएलए के लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में अंबिकापुर में बैठक हुई जिसमें रणनीति तय की गई कि कैसे इस गड़बड़ी को उजागर किया जाए।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में मतदाता सूचियों की बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही गड़बड़ियों की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।

मुख्य बिंदु

अंबिकापुर विधानसभा के 388 मकानों में 10,662 संदिग्ध वोटर

630 से अधिक डुप्लीकेट वोटर की पहचान

कुछ मकानों में 150 से अधिक वोटर दर्ज

टीएस सिंहदेव का आरोप: वोट चोरी की साजिश, चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध

कांग्रेस ने शुरू की व्यापक जांच और संवाद कार्यक्रम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button