राजस्थान भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं है ? वसुंधरा और पुनिया के ट्वीट से समझिये इशारे
राजस्थान भाजपा में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, अंदरुनी तौर पर भाजपा दो गुट में बंटी हुई दिखाई दे रही हैं । इन दोनों गुटों के नेताओं ने इशारों में बहुत कुछ कह दिया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के रविवार को किए गए ट्वीट सियासी हलकों में चर्चाओं का विषय बने हुए हैं ।
पूनिया के बाद थोड़ी ही देर में राजे ने भी ट्वीट कियासबसे पहले सतीश पूनिया ने लिखा-चुनौतियां ही जीवन को रोमांचक बनाती हैं; और इसी से आपके जीवन के महत्त्व का निर्माण होता है। इसके बाद राजे ने एक और ट्वीट किया-“सफल वही होता है जो बार-बार मिल रही असफलताओं के बावजूद प्रयास बंद नहीं करता।
“सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे के इन दोनों ट्वीट के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। दोनों ने इशारों ही इशारों में भावी सियासी संकेत भी दिए हैं। राजे ने हाल ही में अपने जन्मदिन पर 7 और 8 मार्च को भरतपुर और गोवर्धन की धार्मिक यात्रा में ताकत दिखाई थी। राजे ने उस दौरान मिलजुलकर सरकार को उखाड़ फैंकने की बात कहकर साफ संकेत दिए थे, कि वे राजस्थान की राजनीति में दमखम से सक्रिय रहेंगी । प्रदेश भाजपा में राजे खेमे और संगठन के बीच चल रही खींचतान के बीच राजे ने इस ट्वीट के जरिए फिर मैसेज देने का प्रयास किया है।