साजिद खान को लेकर किया बड़ा खुलासा,जिया खान की बहन ने बोली- शूटिंग के दौरान कहा था टॉप उतारो

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सेलिब्रिटीज पर अक्सर सेक्शुल हैरासमेंट के आरोप लगते रहते हैं. फिल्म डायरेक्टर साजिद खान भी इन आरोपों से बच नहीं सके हैं. खबरों के मुताबिक , साजिद खान पर इस बार सेक्शुअल हैरासमेंट करने का आरोप दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की बहन करिश्मा ने लगाया है.
करिश्मा ने बताया कि साजिद ने जिया को काफी सेक्शुअल हैरस किया था. बीबीसी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान पर बेस्ड एक टीवी प्रोग्राम जारी किया था जिसे सिर्फ युनाइटेड किंगडम में रिलीज किया गया है. इस वेब सीरीज के एक एपिसोड में जिया खान की बहन करिश्मा ने फिल्म डायरेक्टर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
जिया की बहन करिश्मा बताती हैं कि, रिहर्सल के दौरान जब जिया स्क्रिप्ट पढ़ रही थीं, उसी समय साजिद ने जिया से टॉप उतारने के लिए कहा था. उसे समझ नहीं आया था कि क्या करना है. उसने कहा था कि फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है और ये सब हो रहा है. वह घर आई और रोने लगी. ये किस्सा हाउसफूल फिल्म की शूटिंग के दौरान का है.
डेथ इन बॉलीवुड नाम से एक वीडियो मे वह कह रही हैं कि- मैं इस फिल्म के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हूं. अगर मैं शो छोड़ूंगी तो मुझे धमकाया जाएगा. मेरा नाम बदनाम करने की कोशिश की जाएगी. अगर मैं फिल्म में रहती हूं तो मेरे साथ यौन उत्पीड़न किया जाएगा. हर तरफ से वो फंस ही रही थी. इसलिए उसने फिल्म में काम किया.