देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

इजरायल का सबसे बड़ा हमला: जानिये कहां गिराए 30 बम, 15 ठिकाने तबाह

15 ठिकानों पर इजरायल का मौत का वार, यमन में तबाही का तांडव

इजरायल ने यमन को निशाना बनाकर 30 से ज्यादा बम गिराए और 15 हूती ठिकानों को ताबड़तोड़ तबाह कर दिया है। इस जवाबी कार्रवाई में 10 इजरायली लड़ाकू विमानों ने युद्ध के इतिहास की सबसे लंबी उड़ान भरी, जिसमें 2,350 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर सना और अल-जॉफ के सैन्य शिविर, ईंधन डिपो और हूती प्रचार विभाग पर सीधा हमला बोला गया। यह कार्रवाई हूती विद्रोहियों द्वारा किए गए मिसाइल व ड्रोन हमलों के जवाब में हुई है, जिसमें दक्षिणी इजरायली एयरपोर्ट को सीधा निशाना बनाया गया था।


सबसे लंबी लड़ाकू उड़ान

इजरायली एयरफोर्स ने सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र से बचते हुए कई बार हवा में ईंधन भरकर सबसे लंबी रूट से यमन पहुंचे। यह उड़ान युद्ध शुरू होने के बाद अब तक की सबसे लंबी रही, जबकि सबसे दूर का हमला ईरान के मशहद एयरपोर्ट पर हुआ था।

हूती ठिकानों पर जबरदस्त हमला

IDF ने बताया कि जिन ठिकानों को उड़ाया गया, उनमें शिविर, खुफिया मुख्यालय, और मीडिया प्रचार विभाग शामिल थे। हूती समूह इन जगहों से इजरायल पर आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाते थे। साथ ही उनका मीडिया विभाग मनोवैज्ञानिक और प्रचार 전략ों को संचालित करता था।

इजरायल की यह सर्जिकल स्ट्राइक उनकी सैन्य क्षमता को सार्वजनिक मंच पर रखने का प्रयास है, जिससे मध्य पूर्व में क्षेत्रीय तनाव और बढ़ सकता है। हूती विद्रोहियों की लगातार आक्रामकता से इस युद्ध के दायरे में और देश-समाज जुड़ते जा रहे हैं। आगे भी, ऐसे हमलों के चलते वैश्विक स्तर पर चिंता का माहौल है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button