छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबस्तर
जगलदपुर: नर्सिंग छात्रा की मौत पर परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट

जगदलपुर,(Fourth Eye News) महारानी अस्पताल में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा गत वर्ष अज्ञात कारणों से जहर सेवन कर खुदखुशी कर ली थी। जिसके बाद परिजनों ने इस मामले को लेकर शंका जताते हुए 07 माह के बाद कुछ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवकों के द्वारा छात्रा से शादी व अन्य बातों को लेकर दबाव बनाया जा रहा था, जिसकों लेकर छात्रा ने जहर खा लिया। मामले को लेकर पिता ने 02 फरवरी को चार युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कराया है। कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी युवकों के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।