छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

जगदलपुर : 2 किलो वजनी बारूदी सुरंग बरामद

जगदलपुर : सुकमा जिले की चिंतागुफा पुलिस ने आज बस्तर संभाग में लगातार आत्मसमर्पण से बौखलाये माओवादियों द्वारा आक्रामक उपस्थिति दर्ज कराने एवं सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के मकसद से बिछायी गयी 02 किलो वजनी बारूदी सुरंग बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना चिंतागुफा से पुलिस की संयुक्त टीम बाजार की सुरक्षा के लिए रवाना की गयी थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से बाजार के निकट सडक़ किनारे 2 किलो का एक टिफि न प्रेशर बम बरामद किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर उक्त टिफिन प्रेशर बम को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। उक्त आईडी बम क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों एवं पुलिस कर्मचारियों को बड़ी क्षति पहुॅचाने एवं निर्माण कार्य बाधित करने की नीयत से लगाया गया था, लेकिन पुलिस बल की मुस्तैदी एवं सतर्कता से नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए पुलिस कर्मचारियों व सुरक्षा कमर्चारियों को भारी नुकसान से बचा लिया गया।
उल्लेखनीय है कि कल शाम इसी स्थल पर डीआरजी का एक जवान देवनाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।

 रायपुर : दिन-दहाड़े शराब दुकान के सामने हत्या
रायपुर :  सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के महोबाबाजार शराब दुकान के बाहर आज दोपहर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महोबाबाजार में देशी और विदेशी शराब दुकान संचालित होती है। रोज की तरह यहां शराब लेने पहुंचे लोगों में भारी झूमाझटकी हो रही थी। इसी बीच किसी बात पर शिव नायक एक व्यक्ति की कुछ अज्ञात लोगों ने पिटाई शुरू कर दी। बताया जाता है कि शिव नायक की इतनी अधिक पिटाई की गई कि वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा। इसके बाद मारपीट करने वाले वहां से भाग निकले। शिव नायक की गंभीर हालत देखते हुए तत्काल 108 संजीवनी वाहन बुलवाकर उसे अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि शराब दुकान के बाहर मारपीट और एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच शिव नायक की मौत की सूचना भी पुलिस तक पहुंच गई थी। पुलिस ने यहां प्रारंभिक पूछताछ करने के बाद मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button