छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
जगदलपुर : होर्डिंग वलपेन्ट पर कार्रवाई

जगदलपुर
- लोकसभा के लिए चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से ही राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर होडिंग निकालने का काम तेजी से जारी है.
- शहर के चार दीवारों में किए गए वॉल पेंट की भी पुताई निगम कर्मी कर रहे हैं.हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के बाद नेताओं विधायकों के स्वागत सत्कार के लिए शहर भर में होर्डिंग टांगे गए थे वहीं चार दीवारों में वॉल पेंट किए गए थे
- रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा आदेशित होने के बाद आदर्श आचार संहिता परिपालन के तहत सभी होर्डिंग और वॉल पेंट हटाया जा रहे हैं