छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
राज्यपाल रमेन डेका ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ से जुड़े विषयों पर हुई चर्चा

रायपुर, 09 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।
राज्यपाल ने राज्य की अधोसंरचना से जुड़ी प्राथमिकताओं को रखते हुए सड़क परियोजनाओं की प्रगति और चुनौतियों पर संवाद किया। उन्होंने आग्रह किया कि राज्य में चल रही महत्वपूर्ण सड़क योजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाए और केंद्र सरकार का सहयोग जारी रहे।