जगदलपुर: पंजीकृत अस्पतालों में राशन कार्ड से होगा मरीजों का नि:शुल्क ईलाज
जगदलपुर, (Fourth Eye News) राज्य शासन की मंशानुसार प्रदेश के सभी पंजीकृत अस्पतालों में अब राशन कार्ड से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा दी जाएगी। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से नि:शुल्क उपचार के लिए 01 जनवरी से जिले में शुरूआत हो चुकी है।
जगदलपुर: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत एन एच 30 पर दुर्घटना
इससे पूर्व में स्मार्ट कार्ड से मुक्त उपचार की सुविधा दी जा रही थी। अब राज्य शासन ने ईलाज के लिए स्मार्ट कार्ड में आ रही दिक्कतो को दूर करते हुए लोगों को बड़ी सुविधा देते हुए सभी अंत्योदय और प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों 5 लाख रूपये व शेष अन्य सभी राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रूपए प्रतिवर्ष निर्धारित चिकित्सा पैकेजों के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जा रहा है।
जगदलपुर : नक्सली स्मारक ध्वस्त कर 5 नक्सली गिरफ्तार
राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना विशेष जरूरतो को 20 लाख रूपये तक लाभ भी दिया जाएगा। इस योजना के संबंध में जानकारी व शिकायत के लिए राज्य स्तर के टोल फ्री नम्बर 104 या जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।