रायपुर/जगदलपुर : प्रधानमंत्री मोदी अब से कुछ ही घंटे बाद बीजापुर के जांगला पहुँचेंगे और देश को आयुष्मान योजना समर्पित करेंगे। प्रारंभिक रुप से देश के साठ जिलों में यह योजना लैपटॉप का बटन दबाकर पीएम मोदी देश को यह योजना समर्पित कर देंगे। इन साठ जिलों में छत्तीसगढ़ वो राज्य है जिसके सभी जिले इस योजना में शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम किए गए हैं। सुरक्षागत कारणों से यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है कि कितने एसपीजी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है, मगर संकेत है कि इनकी संख्या सैकड़ा पार है।आज जबकि प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से उड़ेंगे तो कहीं यह सार्वजनिक हो पाएगा कि कितने एसपीजी जवान जांगला में मौजूद हैं।
बहरहाल एसपीजी के तीन एआईजी होने का मतलब है कि एसपीजी का दल तीन जगहों पर होना है,यह तीन जगह है हैलीपैड मंच, सभास्थल और स्टॉल। राज्य सरकार ने जो व्यवस्था दी है उसमें हिमांशु गुप्ता जांगला के समग्र रुप से प्रभारी हैं, उनके सहयोग के लिए हैलीपैड का जि़म्मा डीआईजी आर एस नायक, मंच का जि़म्मा अजय यादव और स्टॉक के लिए अभिषेक पाठक तैनात है। रह गया सुरक्षा बल तो केंद्रीय सुरक्षा बलों या अर्धसैनिक बलों को छोड़ भी दें तो बीजापुर में राज्य पुलिस की संख्या इतनी है कि बीजापुर पुलिस महाकुंभ में तब्दील हो गया है। सात हज़ार पुलिस जवान किसी कुंभ से कम भी तो नहीं होते।
भैरमगढ़ से लेकर जांगला तक चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। सडक़ के दोनों ओर और भीतर कऱीब पंद्रह किलोमीटर तक पुलिस और पैरामीलिट्री फ ोर्सेस की आरओपी याने रोड ओपनिंग पार्टी लगातार मौजूद है। इधर बीते तीन दिनों से आसमान से धरती को देख रहे मानव रहित विमानों की संख्या आज बढ़ गई है, ड्रोन दूर दूर से मँडरा रहे हैं। तीन हेलीकॉप्टर के साथ प्रधानमंत्री मोदी जब जांगला उतरेंगे तो सुरक्षा के मानक अपने उस उच्चतम मापदंड पर होंगे जिसे आप शायद कल्पना में नहीं सोच सकते। परिंदे को भी मजऱ्ी से पर मारने की इजाज़त नहीं होगी।
लेकिन पीएम के जाने के साथ ही बस्तर के आदिवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया जायेगा।