लीवरपूल : दुनिया के सबसे महंगे गोलकीपर बने एलिसन

लीवरपूल : लीवरपूल फुटबाल क्लब के साथ करार कर रोमा के एलिसन विश्व के सबसे महंगे गोलकीपर बन गए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एलिसन ने लीवरपूल के साथ छह साल का करार किया है।
लीवरपूल क्लब ने हालांकि, इस करार की राशि का खुलासा नहीं किया है।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=keCMAYFFnKA&t=77s
रोमा का कहना है कि यह करार 6.68 करोड़ पाउंड (7.25 करोड़ यूरो) के काबिल है। अपने नए क्लब के साथ करार करने वाले 25 वर्षीय खिलाड़ी एलिसन ने कहा, मेरे करियर और जीवन के तर्ज पर इस क्लब का हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे बड़ा कदम है।
2 ) कार्नोस्टी : गोल्फ : ब्रिटिश ओपन के पहले दिन लाहिड़ी लडख़ड़ाए
कार्नोस्टी : भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अर्निबान लाहिड़ी ब्रिटिश ओपन की अच्छी शुरुआत नहीं कर सके। पहले दिन गुरुवार को उन्होंने पांच ओवर 76 का स्कोर किया। लाहिड़ी ने चौथे और नोवें होल पर बोगी खेली। वह शुरुआत से संघर्ष करते दिखे। 10वें होल को पार करने के लिए उन्होंने छह शॉट लिए। उन्होंने 16वें होल पर एक और बोगी खेली।
ये खबर भी पढ़ें – साओ पाउलो : पीएसजी से ट्रांसफर की अटकलों को नेमार ने किया खारिज
इसके बाद दो लगातार पार स्कोर किया। उन्होंने कहा, मुझे अच्छी शुरुआत नहीं मिली। सिर्फ दो-तीन होल ही थे जहां मैं अच्छा कर सका। मैं कई बार चूक गया। मैं एक भी बर्डी नहीं लगाने से निराश हूं।
उन्होंने कहा, मैं पांच पार वाले होल का भी फायदा नहीं उठा सका। ग्रींस में मैं संघर्ष कर रहा था।