छत्तीसगढ़बस्तर

जगदलपुर : बीपीएस चुनाव के लिए सरगर्मी तेज ,तीन पैनलों ने भरा नामांकन

जगदलपुर

  • रजिस्ट्रार के आदेश से हाल ही में बहाल हुई बस्तर परिवहन संघ की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी है.
  • पंजीयक फर्म्स एंड सोसायटी आदेशानुसार आगामी 18 तारीख को नई कार्यकारिणी के चयन हेतु मतदान होना है.
  • इस बीच लंबे अरसे से बीपीएस की राजनीति में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते, हारते और जीतते आ रहे मुख्य प्रतिद्वंदियों में गठबंधन हो गया है.
  • एक तरह से विगत 12 वर्षों से लगातार चली आ रही यह प्रतिद्वंद्विता अब एकता में तब्दील हो गई है.
  • बीपीएस के चुनाव में बने नए समीकरण के तहत मलकीत सिंह गैदु पैनल और शक्ति सिंह चौहान पैनल एक होकर अब चुनाव लड़ेंगे,चुनाव नामांकन के आखरी दिन 12 मार्च के मलकीत गेदू पेनल के सदस्यों ने नामांकन दाखिल दिया 22 महीने बाद खुल रही एशिया की सबसे बड़ी ट्रक संघ चुनाव में 3 पैनल के सदस्यों ने नामांकन भरा है.बुधवार को नाम वापसी के बाद साफ़ हो जाएगा की कितने पैनल के बीच चुनाव होना है.
  • नामांकन के अंतिम दिन नयन पैनल और पाठक पैनल ने भी नामांकन भरा है,मलकीत पेनल से अध्यक्ष पद के लिये मलकीत से गेदू शक्ति सिंह चौहान सचिव राजीव शर्मा और गुरनाम सिंह उपाध्यक्ष सह सचिव पद के लिए देवेंदर सिंह चिन्नी और जितेंद्र मिश्रा चुनाव और विजय विश्वकर्मा ने कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन भरा है , दूसरा नयन पैनल में अध्यक्ष पद पर महेंद्र सिंह नयन, सचिव पद पर राजेश झा कन्हैया, उपाध्यक्ष पद पर प्रीतपाल सोढ़ी और जगजीत सिंह जग्गा, सह-सचिव पद पर कलविंदर सिंह सैनी और भीम सिंह ठाकुर तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए अनिल सिंह ने नांमाकन पर्चा भरा है,उधर पाठक पैनल के सदस्यों ने भी नामांकन की प्रक्रिया पूरी की है बस्तर परिवहन संघ में जारी चुनाव प्रक्रिया के तहत आज 12 मार्च दिन मंगलवार को प्रत्याशी नाम निर्देशन प्राप्त कर आज ही अपना नामांकन दाखिल करने का था.13 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी,उसी दिन संध्या 5:00 बजे से पूर्व मैदान से बाहर होने की इच्छा रखने वाले प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे,जिसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे,18 मार्च सोमवार को प्रातः 8:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक मतदान की समय सीमा निर्धारित है, इसी दिन मतदान के तत्काल पश्चात मतगणना की जाएगी,मतगणना के पश्चात परिणामों की घोषणा भी 18 मार्च को ही चुनाव अधिकारी की ओर से कर दी जाएगी,2106 मतदाता मतदान कर नई कार्यकारणी तय करेंगें,नांमाकन प्रक्रिया पूरी करने गेदू पैनल के साथ कांग्रेस विधायक रेख चंद्र जैन,जिला जिला अध्य्क्ष राजीव शर्मा,बृजेश भदौरिया,विनोद कुकड़े हेमू उपाधाय सहित अन्य कांग्रेसी भी पहुंचे थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button